Contents
Hey all the Lord Hanuman Bhakts across the Globe, Are you still not getting the best way to chant Hanuman Chalisa in Hindi because you are unable to find the Hanuman Chalisa Hindi Lyrics 🙂 .
The Hanuman Chalisa is a Hindu devotional Stotra addressed to Lord Hanuman. It is traditionally believed to have been authored by 16th-century poet Tulsidas in the Awadhi language and is his best-known text apart from the Ramcharitmanas.
Here in this post, I have shared the full Hanuman Chalisa Hindi and also shared Hanuman Chalisa lyrics in Hindi, All you have to do is to bookmark this Page and start Reading Hanuman Chalisa whenever you feel likes your confidence level is going Down.
Reading Hanuman Chalisa every day will give you strength and also boost your confidence like Lord Hanuman. So without wasting lot of time let me begin with the Hanuman Chalisa Hindi Lyrics.
Hanuman Chalisa Hindi Lyrics
Here You will get the full version of Hanuman Chalisa Hindi Lyrics which will include Doha and Chaupai, You can easily Download this Hanuman Chalisa Lyrics and save it so that you can use it later if you don’t have an internet connection.
Don’t Worry we have Also explained the whole Hanuman Chalisa Hindi Lyrics so that it could be easier for you to read and understand Hanuman Chalisa and its benefits on Human beings.
श्री हनुमान चालीसा हिंदी में अनुवाद
Just Stick to this Post and Read Hanuman Chalisa in Hindi and boost your Confidence level the same as Lord Hanuman.
Below is the Complete and most awaited Hanuman Chalisa Hindi lyrics. At the End of the Post, I also have shared the Hanuman Chalisa Hindi Pdf which you can download for free and save it on your device for future use and Of course Sharing 😛 Help us with a share.
दोहा
श्री गुरु चरण सरज राज , निज मनु मुकुर सुधारे |
बरनौ रघुबर बिमल जासु , जो धयक फल चारे ||
“श्री गुरु महाराज के चरण कमलों की धूलि से अपने मन रूपी दर्पण को पवित्र करके श्री रघुवीर के निर्मल यश का वर्णन करता हूँ, जो चारों फल धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष को देने वाला हे।”
बुधिहिएँ तनु जानके , सुमेराव पवन -कुमार |
बल बूढी विद्या देहु मोहे , हरहु कलेस बिकार ||
“हे पवन कुमार! मैं आपको सुमिरन करता हूँ। आप तो जानते ही हैं, कि मेरा शरीर और बुद्धि निर्बल है। मुझे शारीरिक बल, सद्बुद्धि एवं ज्ञान दीजिए और मेरे दुःखों व दोषों का नाश कर दीजिए।”
चौपाई
जय हनुमान ज्ञान गुण सागर |
जय कपीस तिहुँ लोक उजागर॥
“श्री हनुमान जी!आपकी जय हो। आपका ज्ञान और गुण अथाह है। हे कपीश्वर! आपकी जय हो! तीनों लोकों, स्वर्ग लोक, भूलोक और पाताल लोक में आपकी कीर्ति है।”
राम दूत अतुलित बलधामा |
अंजनी पुत्र पवन सुत नामा॥
“हे पवनसुत अंजनी नंदन! आपके समान दूसरा बलवान नहीं है।”
महावीर विक्रम बजरंगी |
कुमति निवार सुमति के संगी॥
“हे महावीर बजरंग बली!आप विशेष पराक्रम वाले है। आप खराब बुद्धि को दूर करते है, और अच्छी बुद्धि वालो के साथी, सहायक है।”
कंचन बरन बिराज सुबेसा |
कानन कुण्डल कुंचित केसा॥
“आप सुनहले रंग, सुन्दर वस्त्रों, कानों में कुण्डल और घुंघराले बालों से सुशोभित हैं।”
हाथ ब्रज और ध्वजा विराजे |
काँधे मूँज जनेऊ साजै॥
“आपके हाथ में बज्र और ध्वजा है और कन्धे पर मूंज के जनेऊ की शोभा है।”
शंकर सुवन केसरी नंदन |
तेज प्रताप महा जग वंदन॥
“हे शंकर के अवतार!हे केसरी नंदन आपके पराक्रम और महान यश की संसार भर में वन्दना होती है।”
विद्यावान गुणी अति चातुर |
राम काज करिबे को आतुर॥
“आप प्रकान्ड विद्या निधान है, गुणवान और अत्यन्त कार्य कुशल होकर श्री राम काज करने के लिए आतुर रहते है।”
प्रभु चरित्र सुनिबे को रसिया |
राम लखन सीता मन बसिया॥
“आप श्री राम चरित सुनने में आनन्द रस लेते है।श्री राम, सीता और लखन आपके हृदय में बसे रहते है।”
सूक्ष्म रूप धरि सियहिं दिखावा |
बिकट रूप धरि लंक जरावा॥
“आपने अपना बहुत छोटा रूप धारण करके सीता जी को दिखलाया और भयंकर रूप करके लंका को जलाया।”
भीम रूप धरि असुर संहारे |
रामचन्द्र के काज संवारे॥
“आपने विकराल रूप धारण करके राक्षसों को मारा और श्री रामचन्द्र जी के उद्देश्यों को सफल कराया।”
लाय सजीवन लखन जियाये |
श्री रघुवीर हरषि उर लाये॥
“आपने संजीवनी बूटी लाकर लक्ष्मण जी को जिलाया जिससे श्री रघुवीर ने हर्षित होकर आपको हृदय से लगा लिया।”
रघुपति कीन्हीं बहुत बड़ाई |
तुम मम प्रिय भरत सम भाई॥
“श्री रामचन्द्र ने आपकी बहुत प्रशंसा की और कहा की तुम मेरे भरत जैसे प्यारे भाई हो।”
सहस बदन तुम्हरो जस गावैं |
अस कहि श्री पति कंठ लगावैं॥
“श्री राम ने आपको यह कहकर हृदय से लगा लिया की तुम्हारा यश हजार मुख से सराहनीय है।”
सनकादिक ब्रह्मादि मुनीसा |
नारद, सारद सहित अहीसा॥
“श्री सनक, श्री सनातन, श्री सनन्दन, श्री सनत्कुमार आदि मुनि ब्रह्मा आदि देवता नारद जी, सरस्वती जी, शेषनाग जी सब आपका गुण गान करते है।”
जम कुबेर दिगपाल जहाँ ते |
कबि कोबिद कहि सके कहाँ ते॥
“यमराज, कुबेर आदि सब दिशाओं के रक्षक, कवि विद्वान, पंडित या कोई भी आपके यश का पूर्णतः वर्णन नहीं कर सकते।”
तुम उपकार सुग्रीवहि कीन्हा |
राम मिलाय राजपद दीन्हा॥
“आपने सुग्रीव जी को श्रीराम से मिलाकर उपकार किया , जिसके कारण वे राजा बने।”
तुम्हरो मंत्र विभीषण माना |
लंकेस्वर भए सब जग जाना॥
“आपके उपदेश का विभीषण जी ने पालन किया जिससे वे लंका के राजा बने, इसको सब संसार जानता है।”
जुग सहस्त्र जोजन पर भानू |
लील्यो ताहि मधुर फल जानू॥
“जो सूर्य इतने योजन दूरी पर है की उस पर पहुँचने के लिए हजार युग लगे।दो हजार योजन की दूरी पर स्थित सूर्य को आपने एक मीठा फल समझकर निगल लिया।”
प्रभु मुद्रिका मेलि मुख माहि |
जलधि लांघि गये अचरज नाहीं॥
“आपने श्री रामचन्द्र जी की अंगूठी मुँह में रखकर समुद्र को लांघ लिया, इसमें कोई आश्चर्य नहीं है।”
दुर्गम काज जगत के जेते |
सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते॥
“संसार में जितने भी कठिन से कठिन काम हो, वो आपकी कृपा से सहज हो जाते है।”
राम दुआरे तुम रखवारे |
होत न आज्ञा बिनु पैसारे ॥
“श्री रामचन्द्र जी के द्वार के आप रखवाले है, जिसमें आपकी आज्ञा बिना किसी को प्रवेश नहीं मिलता अर्थात आपकी प्रसन्नता के बिना राम कृपा दुर्लभ है।”
सब सुख लहै तुम्हारी सरना |
तुम रक्षक काहू को डरना ॥
“जो भी आपकी शरण में आते है, उस सभी को आन्नद प्राप्त होता है, और जब आप रक्षक है, तो फिर किसी का डर नहीं रहता।”
आपन तेज सम्हारो आपै |
तीनों लोक हाँक ते काँपै॥
“आपके सिवाय आपके वेग को कोई नहीं रोक सकता, आपकी गर्जना से तीनों लोक काँप जाते है।”
भूत पिशाच निकट नहिं आवै |
महावीर जब नाम सुनावै॥
“जहाँ महावीर हनुमान जी का नाम सुनाया जाता है, वहाँ भूत, पिशाच पास भी नहीं फटक सकते।”
नासै रोग हरै सब पीरा |
जपत निरंतर हनुमत बीरा ॥
“वीर हनुमान जी!आपका निरंतर जप करने से सब रोग चले जाते है, और सब पीड़ा मिट जाती है।”
संकट तें हनुमान छुड़ावै |
मन क्रम बचन ध्यान जो लावै॥
“हे हनुमान जी! विचार करने में, कर्म करने में और बोलने में, जिनका ध्यान आपमें रहता है, उनको सब संकटों से आप छुड़ाते है।”
सब पर राम तपस्वी राजा |
तिनके काज सकल तुम साजा॥
“तपस्वी राजा श्री रामचन्द्र जी सबसे श्रेष्ठ है, उनके सब कार्यों को आपने सहज में कर दिया।”
और मनोरथ जो कोइ लावै |
सोई अमित जीवन फल पावै॥
“जिस पर आपकी कृपा हो, वह कोई भी अभिलाषा करे तो उसे ऐसा फल मिलता है जिसकी जीवन में कोई सीमा नहीं होती।”
चारों जुग परताप तुम्हारा |
है परसिद्ध जगत उजियारा॥
“चारों युगों सतयुग, त्रेता, द्वापर तथा कलियुग में आपका यश फैला हुआ है, जगत में आपकी कीर्ति सर्वत्र प्रकाशमान है।”
साधु सन्त के तुम रखवारे |
असुर निकंदन राम दुलारे॥
“हे श्री राम के दुलारे ! आप सज्जनों की रक्षा करते है और दुष्टों का नाश करते है।”
अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता |
अस बर दीन जानकी माता॥
“आपको माता श्री जानकी से ऐसा वरदान मिला हुआ है, जिससे आप किसी को भी आठों सिद्धियां और नौ निधियां दे सकते है।”
राम रसायन तुम्हरे पासा |
सदा रहो रघुपति के दासा॥
“आप निरंतर श्री रघुनाथ जी की शरण में रहते है, जिससे आपके पास बुढ़ापा और असाध्य रोगों के नाश के लिए राम नाम औषधि है।”
तुम्हरे भजन राम को पावै |
जनम जनम के दुख बिसरावै॥
“आपका भजन करने से श्री राम जी प्राप्त होते है, और जन्म जन्मांतर के दुःख दूर होते है।”
अन्त काल रघुबर पुर जाई |
जहाँ जन्म हरि भक्त कहाई॥
“अंत समय श्री रघुनाथ जी के धाम को जाते है और यदि फिर भी जन्म लेंगे तो भक्ति करेंगे और श्री राम भक्त कहलायेंगे।”
और देवता चित न धरई |
हनुमत सेई सर्व सुख करई॥
“हे हनुमान जी!आपकी सेवा करने से सब प्रकार के सुख मिलते है, फिर अन्य किसी देवता की आवश्यकता नहीं रहती।”
संकट कटै मिटै सब पीरा |
जो सुमिरै हनुमत बलबीरा॥
“हे वीर हनुमान जी! जो आपका सुमिरन करता रहता है, उसके सब संकट कट जाते है और सब पीड़ा मिट जाती है।”
जय जय जय हनुमान गोसाईं |
कृपा करहु गुरु देव की नाई॥
“हे स्वामी हनुमान जी!आपकी जय हो, जय हो, जय हो!आप मुझपर कृपालु श्री गुरु जी के समान कृपा कीजिए।”
जो सत बार पाठ कर कोई |
छुटहि बँदि महा सुख होई॥
“जो कोई इस हनुमान चालीसा का सौ बार पाठ करेगा वह सब बन्धनों से छुट जायेगा और उसे परमानन्द मिलेगा।”
जो यह पढ़ै हनुमान चालीसा |
होय सिद्धि साखी गौरीसा॥
“भगवान शंकर ने यह हनुमान चालीसा लिखवाया, इसलिए वे साक्षी है, कि जो इसे पढ़ेगा उसे निश्चय ही सफलता प्राप्त होगी।”
तुलसीदास सदा हरि चेरा |
कीजै नाथ हृदय मँह डेरा॥
“हे नाथ हनुमान जी! तुलसीदास सदा ही श्री राम का दास है।इसलिए आप उसके हृदय में निवास कीजिए।”
दोहा
पवंत्नाये संकट हरण , मंगल मूर्ति रूप |
राम लखन सीता सहेत , हृदये बसु सुर भूप ||
“हे संकट मोचन पवन कुमार! आप आनन्द मंगलो के स्वरूप है। हे देवराज! आप श्री राम, सीता जी और लक्ष्मण सहित मेरे हृदय में निवास कीजिए।”
Hanuman Chalisa in Hindi Download
Yes, You Read it right now you can easily download this full Hanuman Chalisa in Hindi so that you can use it anywhere you feel to remember God and get strength.
Also see Hanuman Chalisa English Lyrics
To download this Hanuman Chalisa hindi lyrics you can save this page and bookmark it so that it will be available online but if you dont want to get into technical things like me 😀 I also have shared hanuman Chalisa hindi pdf which you can easily download from the link given and get devotional.
Hanuman Chalisa Hindi Pdf
Yes I have also shared the full Hanuman Chalisa hindi lyrics pdf which you can easily download by clicking on the below link. The link will directly take you to the download page of Hanuman Chalisa Hindi Pdf.
Note : To avoid Bot attacks and conform that You are not a robot we have enabled a Captcha verification.
Hanuman Chalisa Hindi Video
You can Also watch and listen hanuman Chalisa Hindi video from the link i have specially embedded for you.
Over to You on Hanuman Chalisa Hindi lyrics
Hope you are able to read and understand the full Hanuman Chalisa Hindi Lyrics and also able to download the Hanuman Chalisa Hindi pdf file which i have shared exclusively for you .
If you loved this post then please help us with a share on your social media Platforms ,:) Your one share given us courage to produce more content.
Leave a Reply